रेप और प्रताड़ना के आरोपों पर ऑस्कर विजेता डायरेक्टर पोलांस्की बोले- मीडिया मुझे राक्षस की तरह पेश कर रहा है

2003 में आई फिल्म 'द पियानिस्ट' के लिए ऑस्कर सहित कई बड़े अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर रोमन पोलांस्की ने मीडिया पर आरोप लगाए। यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे निर्देशक ने फ्रेंच मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मीडिया मुझे राक्षस (मॉन्सटर) बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके कारण मेरी पत्नी और बच्चों को लगातार अपमानित होना पड़ रहा है। बीते माह निर्देशक पर मॉडल वेलैंटाइन मॉनीयर ने भी बलात्कार के आरोप लगाए थे। मॉडल के अनुसार 1975 में उनके साथ दुष्कर्म किया था। 


रोमन ने इंटरव्यू में हार्वे विनस्टीन पर भी आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि हार्वे ने मुझे चाइल्ड रेपिस्ट के तौर पर ब्रांड करने की कोशिश की थी, ताकि मैं 2003 में 'द पियानिस्ट' के लिए ऑस्कर ना जीत सकूं। गौरतलब है कि मीटू मूवमेंट के दौरान हार्वे पर करीब 80 महिलाओं ने यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जिसके लिए उन्हें न्यूयॉर्क में अरेस्ट किए गया था। हालांकि वे बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे।


मॉडल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए निर्देशक ने कहा कि मुझे कुछ भी याद नहीं है, क्योंकी यह सब झूठ है। दरअसल एक्ट्रेस और मॉडल वेलैंटाइन मॉनीयर ने कहा था कि रोमान ने उनके साथ 1975 में गस्ताद स्थित घर पर मारपीट कर बलात्कार किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के वक्त उनकी उम्र 18 वर्ष थी।


1978 में अमेरिका से भागे थे रोमन
रोमन पर लग रहे बलात्कार के आरोप नए नहीं है, वे इससे पहले भी इसी तरह के मामले में घिर चुके हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया था और भाग गए थे। इसी घटना के चलते निर्देशक 1978 में अमेरिका से भागकर फ्रांस आ गए थे। 
 


Popular posts
एनएमडीसी कंपनी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दान किए 150 करोड़ रुपए
रायपुर में शराब की बोतलें चोरी, दुकान में कैश भी रखा था मगर चोरों ने उन्हें हाथ नहीं लगाया
दिल्ली मरकज से आने वाले 32 लोगों को पुलिस ने ढूंढा, 26 को होम आईसोलेशन में भेजा, बाकियों को तुरंत मेडिकल जांच कराने के आदेश
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा
आईआईटी दिल्ली ने तैयार की कोरोनावायरस की जांच करने वाली किट, दावा; बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगी
Image